इंस्टाग्राम पर नाबालिग धमका रहा था पुजारी, फांसी लगाकर की आत्महत्या, इस तरह खुला राज

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक 16 वर्षीय किशोरी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहले तो परिजनों को लगा कि पिता की तबीयत अक्सर खराब रहने के चलते हुवे मानसिक तनाव में बेटी ने आत्महत्या की होगी, लेकिन अगले दिन लड़की के मोबाइल में सोशल मीडिया अकाउंट्स चेक करने पर उसी गांव के ही एक पुजारी के बेटे के साथ हुई लड़की की चैटिंग सामने आई। इस चेटिंग में पुजारी का बेटा जो खुद भी गांव में पुजारी है, वह लड़की को धमका कर अश्लील वार्तालाप करता था। इसके बाद लड़की के परिजन पहले तो क्षेत्र के थाने पहुंचे, जहां से कोई कार्रवाई नहीं होने पर वह जिले के एसपी से मिले। फिलहाल एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पुजारी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

खंडवा के पिपलोद थाना क्षेत्र के एक गांव में 29 अगस्त को एक लड़की ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके पिता की लगातार तबीयत खराब रहने की वजह से उसका पूरा परिवार मानसिक तनाव में चल रहा था। परिजनों को लगा कि बेटी ने इसी मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा, लेकिन बेटी की मौत के दो दिन बाद जब उसका मोबाइल फोन चेक किया गया तो इंस्टाग्राम पर गांव के ही एक पुजारी पवित्र सिटोके से हुई उसकी चैटिंग सामने आई। इस चेटिंग में पुजारी गंदी-गंदी गालियां देते हुए किशोरी को धमका रहा था।

परिजनों का कहना है कि पुजारी की धमकी और उकसाने की वजह से ही उनकी बेटी तनाव में थी और उसने बाद में आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पहले संबंधित थाने में पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया था, लेकिन परिजनों ने जब पुलिस को आरोपी का नाम और उसकी सोशल मीडिया चैटिंग की बात बताई तब भी पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

इस मामले की शिकायत को लेकर युवती के परिजन सोमवार को खंडवा पुलिस अधीक्षक से भी मिले और उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। परिजनों ने आरोपी पवित्र सिटोके की इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ हुई चैटिंग की बात भी बताई। इंस्टाग्राम पर आरोपी ने हथियारों के साथ भी अपनी फोटो पोस्ट की हुई हैं। युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पुजारी जरूर है, लेकिन उसकी हरकतें असामाजिक तत्वों जैसी हैं। हालांकि, मामले की गम्भीरता को देखते हुए खंडवा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल ने तुरंत ही आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं।

बता दें कि, युवती के पिता नरेंद्र टैक्सी ड्राइवर हैं। अक्सर वे बाहर रहते हैं। पिछले कुछ महीने से उनकी तबीयत खराब होने और महंगे इलाज के कारण उनका पूरा परिवार तनाव में था। उनकी तीन बेटियां हैं। मृतका पढ़ने में भी बहुत होशियार थी, इसलिए घर का पूरा काम भी वही संभालती थी। पिता ने इस बेटी की परवरिश एक बेटे की तरह ही की थी। अचानक युवती के इस तरह का कदम उठाने से उसका पूरा परिवार फिलहाल सदमे में है। उसके परिजनों ने कहा कि आरोपी पुजारी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker