अगले हफ्ते लॉन्च होंगी ये कारें और बाइक्स, देंखे लिस्ट…

त्यौहारी सीजन नजदीक आ गया है। अब एक के बाद एक कई त्योहार आने वाले हैं। अगर आप इस त्योहारी सीजन में अपने लिए एक नई कार और बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप अपने बजट को तैयार कर लें। आज हम आपके लिए इनकी लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इनमें क्या कुछ खास हो सकता है।

Mercedes EQE

जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी अगले हफ्ते अपनी नई फुल -इलेक्ट्रिक एसयूवी लेकर आने वाली है। आपको बता दें, EQB SUV और EQS इलेक्ट्रिक सेडान के बाद EQE इलेक्ट्रिक SUV मर्सिडीज  की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। वहीं वैश्विक बाजारों में, EQE को 293 hp की पावर और 565 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सिंगल -मोटर सेटअप भी मिलता है। EQE 350 4Matic में भी समान पावर आउटपुट मिलता है। लेकिन ये 765 Nm का बेहतर टॉर्क जनरेट करता है। इसमें डुअल-मोटर सेटअप मिलता है। इसमें 90.6 kWh बैटरी पैक मिलता है। जो सिंगल चार्ज में लगभग 500 किलोमीटर तक का रेंज देता है।

Tata Nexon EV Facelift

भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें,देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। इसके कारण कंपनी अपने नेक्सॉन ईवी को 14 सितंबर को लॉन्च करेगी। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 21 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। इसका डिजाइन काफी शानदार है। इसमें  10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा जो अपडेट अवतार में होगा।

Kawasaki Ninja ZX-4R

अगर आप स्पोर्टी बाइक के शौकिन है तो आपके लिए जापान की दोपहिया वाहन निर्मीता कंपनी कावासाकी Ninja ZX-4R बाइक को लॉन्च करने वाली है। ये ब्रांड की किफायती मोटरसाइकिल होगी। इसमें 399 सीसी का चार -सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। जो 6 स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट से जुड़ी हुई है। ये 78 bhp का पावर और 37.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में चार राइडिंग मोड्स -स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर मिलते हैं। इसमें 4.3-इंच टीएफटी स्क्रीन भी मिलेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker