नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, सात गिरफ्तार, जानिए मामला

दरभंग : विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के आजमनगर में नौकरी के नाम पर ठगी करने को लेकर काफी देर तक हाइवोल्टेज ड्रामा चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी से पूछताछ में चल रही है।

दूसरे राज्य के रहने वाले युवकों से ठगी

पीड़ित युवकों का कहना था कि सभी दूसरे राज्य के रहने वाले हैं। सभी से नौकरी दिलाने के नाम पर 19 हजार रुपये की ठगी की गई। ट्रेनिंग करने के नाम पर सभी को बुलाया गया। इसके बाद सभी को कमरे में बंद कर रखा जा रहा था।

विरोध करने पर की गई मारपीट

विरोध करने पर पीड़ितों के साथ मारपीट भी की गई। इस बीच कई के स्वजन पहुंचे, इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। सभी युवक आरोपियों के खिलाफ मारपीट और ठगी करने का आरोप लगा रहे थे। इस बीच लोगों ने 112 नंबर पर घटना की सूचना दी।

बताया गया कि नेटवर्किंग कंपनी की तरह एक को फंसाने के बाद तीन अन्य लोगों को बुलाकर रुपये की मांग की जाती थी। उधर, थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एक शिक्षक गिरफ्तार

इसके अलावा बिरौल में तेलंगाना पुलिस ने मंगलवार को कमलपुर गांव स्थित एक निजी विद्यालय में छापेमारी कर एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। निजी स्कूल के शिक्षक व मधुबनी जिला निवासी शैलेश कुमार यादव पर तेलंगाना में हुई एक परीक्षा में दूसरे के बदले में मुन्ना भाई बनकर परीक्षा दिया था।

इसकी जांच करते हुए तेलंगाना सीआईडी के इंस्पेक्टर जिसुक रेड्डी के नेतृत्व में एक टीम स्थानीय पुलिस की सहयोग से छापेमारी की। इसमें शिक्षक को दबोच लिया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker