नोएडा के सेक्टर 81 में ब्लास्ट से मचा हड़कंप, दो मदूरों की मौत
दिल्ली से सटे नोएडा के फेज दो थानाक्षेत्र के सेक्टर 81 स्थित स्पेयर्स पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में प्रेशर पाइप फटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य कामगार का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल आईसीयू में भर्ती है और हालात गंभीर बताई जा रही है। इस मामले को लेकर मृतक पक्ष की ओर से अभी तक संबंधित थाने में शिकायत नहीं की गई है। शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि मंगलवार शाम चार बजे के करीब स्पेयर्स पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में प्रेशर पाइप फटने से तीन कामगार गंभीर रूप से घायल हो गए।
उपचार के दौरान एटा निवासी मनोज कुमार और धूम मानिकपुर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग ईश्वर दत्त शर्मा की मौत हो गई। घायल राजवीर का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंपनी प्रबंधन की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। तीनों कामगार रोजाना की तरह काम पर गए थे और पांच बजे वहां से बाहर निकलने वाले थे लेकिन तब ही धमाका हो गया। आसपास की कंपनियों में भी इस दौरान भगदड़ मची रही।
शिकायत मिलने पर जांच कर फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा पुलिस टीम घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस घटना में फैक्ट्री मालिकों, प्रबंधकों तथा कर्मचारियों की कितनी गलती है अथवा यह मात्र एक दुर्घटना है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि किसी भी प्रकार की गडबड़ी पाये जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। हादसे के बाद मृतकों के घरों में चीख-पुकार मची है।