तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, जानिए क्या कहा…
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने जाति आधारित गणना को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार बिहार के जाति आधारित सर्वे से घबराई हुई है। तेजस्वी ने कि अब तो ये लोग खुलकर कोर्ट में वैज्ञानिक तरीके से जुटाए जा रहे विश्वसनीय जाति आधारित गणना का विरोध कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में जातिगत गणना के खिलाफ दायर याचिका पर चल रही सुनवाई को लेकर तेजस्वी यादव ने बुधवार को बयान जारी किया।
तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि क्या जाति आधारित सामाजिक-आर्थिक पिछड़ेपन एवं गरीबी को हटाकर वंचित, उपेक्षित, जरूरतमंद वर्गों का समावेशी विकास बीजेपी की संवैधानिक प्राथमिकता नहीं है? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी जाति और वर्गों के वैज्ञानिक और वास्तविक सामाजिक-आर्थिक आंकड़ो की उपलब्धता से इसलिए डरी हुई है, क्योंकि पूँजीपतियों की बजाय इससे सभी वर्गों के गरीबों एवं वंचितों के कल्याण होगा। उनके हित के लिए सटीक विकास नीतियों और कार्यक्रमों को आकार दिया जा सकेगा।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि क्या केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार के जाति आधारित सर्वे का विरोध कथित नकली ओबीसी पीएम नरेंद्र मोदी के कहने से कर रही है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जातिगत गणना के मामले पर सुनवाई चल रही है। शीर्ष अदालत ने कहा कि जब तक मामला न बन जाए, तब तक जातिगत सर्वे पर रोक नहीं लगाई जाएगी।