विदेशों में खूब Export हो रही हैं ये मेड इन इंडिया कारें, भारत में भी जबरदस्त हो रही सेल…

नई दिल्ली, भारत में ऑटो इंडस्ट्री का ग्रोथ तेजी से हो रहा है। वहीं प्रोडक्शन के मामले में भी देश तेजी से ग्रो कर रहा है। भारत में बहुत से ऐसी गाड़ियां बनती हैं, जिनको विदेशी बाजारों में काफी प्यार मिल रहा है। इस खबर में आपको 5 ऐसी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहा हूं।

हुंडई वरना

मार्च 2023 में लॉन्च की गई 2023 हुंडई वरना की घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में अच्छी-खासी मांग देखी गई है। इसने पिछले महीने 5,634 इकाइयों के निर्यात के साथ जून 2023 में निर्यात सूची में नंबर 1 स्थान हासिल किया, जो जून 2022 में निर्यात की गई 3,048 इकाइयों की तुलना में 84.84 प्रतिशत अधिक है।

किआ सोनेट

किआ सोनेट पिछले महीने 5,166 इकाइयों के निर्यात के साथ दूसरे नंबर पर थी, जो जून 2022 में एक्सपोर्ट की गई 2,997 इकाइयों की तुलना में 72.37 प्रतिशत अधिक है।

Hyundai i10 NIOS

जून 2023 में Hyundai i10 NIOS का निर्यात 11.59 प्रतिशत घटकर 3,515 इकाई रह गया, जो जून 2022 में शिप की गई 3,976 इकाइयों से कम है।

मारुति स्विफ्ट

जून 2023 में निर्यात के मामले में टॉप 10 में मारुति सुजुकी के चार मॉडल थे। जून 2022 में निर्यात की गई 3,754 इकाइयों से 6.53 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ स्विफ्ट चौथे नंबर पर थी, जो 3,509 इकाइयों पर आ गई। मारुति की गाड़ियों को इंडियन मार्केट में काफी प्यार मिलता है। इसके अलावा, मेड इन इंडिया मारुति के प्रोडक्ट्स को इंटरनेशनल मार्केट में भी काफी प्यार मिलता है।

मारुति बेलेनो

जून 2022 में एक्सपोर्ट की गई 2,210 इकाइयों से बलेनो का निर्यात 42.94 प्रतिशत बढ़कर 3,159 इकाई हो गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker