2023 Triumph Street Triple RS और Street Triple 765 R भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली, Triumph Motorcycles India ने आज घरेलू बाजार में 2023 Street Triple 765 RS और Street Triple 765 R को 10,16,640 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है।

कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों के विपरीत, भारत को 2023 स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज के आरएस और आर वेरिएंट को ही बेचेगी। Triumph Motorcycles India इसके Moto2 वेरिएंट को भारतीय बाजार में नहीं बेचेगी। आइए इन दोनों वेरिएंट की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

कैसी है 2023 Street Triple 765 रेंज?

2023 Street Triple 765 की स्टाइलिंग में ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट के लिए एक शॉर्प डिजाइन दी गई है, जो कंपनी के प्रमुख रोडस्टर मॉडल स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस से प्रेरित है। 2023 स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज में बॉडीवर्क के लिए एक आक्रामक डिजाइन, 15-लीटर का फ्यूल टैंक, एक आकर्षक स्विंगआर्म और रेडिएटर काउल भी दिए गए हैं।

वहीं, आरएस वेरिएंट में बॉडी कलर्ड बेली पैन और एक इंटरचेंजेबल पिलियन सीट और एक लोअर चेन गार्ड के साथ एक पिलियन सीट काउल ऑफर किया गया है। Street Triple 765 R भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन- सिल्वर आइस और क्रिस्टल व्हाइट में उपलब्ध है। दूसरी ओर, 2023 Street Triple 765 RS को तीन पेंट थीम – सिल्वर आइस, कार्निवल रेड और कॉस्मिक येलो में पेश किया गया है। इनकी कीमतें कलर के हिसाब से अलग-अलग हैं।

Street Triple 765 R

  • क्रिस्टल व्हाइट: 10,16,640 रुपये
  • सिल्वर आइस: 10,43,220 रुपये

Street Triple 765 RS

  • सिल्वर आइस: 11,81,410 रुपये
  • कार्निवल रेड, कॉस्मिक येलो: 12,07,120 रुपये

2023 Street Triple 765 का पॉवरट्रेन

2023 Street Triple 765 में पहले की तरह 765सीसी, इनलाइन-थ्री-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन को बरकरार रखा गया है, लेकिन पिछले मॉडल की तुलना में इसके पावर आउटपुट में वृद्धि हुई है। Street Triple 765 R में ये पॉवरट्रेन 118.4bhp की अधिकतम शक्ति 80Nm का पीक टॉर्क प्रदान करती है। वहीं परफॉर्मेंस-स्पेक RS वर्जन 128.2bhp का अधिकतम आउटपुट और 80Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है।

2023 Street Triple 765 के फीचर

इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, कॉर्नरिंग एबीएस, लीन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, लिंक्ड ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीली कंट्रोल और एक बाइडायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर शामिल हैं। इसके आरएस वेरिएंट में लैप टाइमर, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, 5 इंच टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ मॉड्यूल और अतिरिक्त राइड मोड (Road, Rain, Sport, Track, and Rider) का लाभ मिलता है। वहीं इसके R वेरिएंट में 4 राइडिंग मोड (Road, Rain, Sport, and Rider) मिलते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker