महाराष्ट्र SSC का परिणाम कल दोपहर 1 बजे होगा जारी
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन कल महाराष्ट्र एसएससी यानी दसवीं क्लास का रिजल्ट घोषित करेगा। दसवीं के लिएरिजल्ट के लिए 2 जून को दोपहर 1 बजे का समय तय किया गया है। स्टूडेंट्स रिजल्ट mahresult.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे। आपको बता दें कि रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स के पास बोर्ड एग्जाम से जुड़ी ये दो चीजें होनी चाहिए। पहला सीट नंबर और एडमिट कार्ड में मां के नाम या एप्लीकेशन नंबर पता होना चाहिए।
आपको बता दें कि दसवीं बोर्ड की महाराष्ट्र परीक्षाएं 2 मार्च से 25 मार्च 2023 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं थी। इस साल करीब 14 लाख बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए थे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.सबसे पहले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresults.nic.in पर विजिट करें।
2. अब होम पेज पर उपलब्ध ‘Maharashtra Board SSC Results 2023’ लिंक खोलें।
3. इसके बाद आप अपना लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
4. सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
5. अब आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।