कार पार्किंग के विवाद में महिला ने ‘गुंडे’ बुलाकर गार्ड को पिटवाया, CCTV कैमरे का वीडियो वायरल

नोएडा में फेज-तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित आशियाना होम सोसाइटी में कथित तौर पर पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक महिला द्वारा दो लोगों को बुलाकर सोसाइटी के गार्ड को पिटवाने का मामला सामने आया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आशियाना होम सोसाइटी का एक मिनट 37 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग गार्ड रूम में घुसकर गार्ड को लात-घूंसे से पीटते दिख रहे हैं। एक अन्य व्यक्ति दोनों को रोकने का प्रयास करता है, लेकिन आरोपी नहीं मानते हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस ने शरद चंद्र नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति पूर्वी दिल्ली के जगत विहार का रहने वाला है। वीडियो में गार्ड को पीटते दिख रहे दूसरे व्यक्ति की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस ने मुताबिक, गुरुवार शाम को एक महिला की कार पार्किंग को लेकर सोसाइटी में तैनात गार्ड से कहासुनी हो गई थी। गार्ड को धमकी देकर महिला वहां से चली गई थी। थोड़ी देर बाद उसने दो लोगों को बुलाकर गार्ड को पिटवा दिया। गार्ड रूम में घुसकर दोनों ने उसे जमकर पीटा। घटना का वीडियो शुक्रवार सुबह वायरल हो गया।
एसीपी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित गार्ड ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। उससे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है।
थाना क्षेत्र की अन्य सोसाइटी में भी महिलाओं द्वारा गार्ड को पीटने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। वायरल वीडियो को सेंट्रल नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग कर यूजर ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वीडियो को 50 से अधिक लोगों ने साझा किया है और कई ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है।दोनों आरोपी महिला के परिवार के ही लोग बताए जा रहे हैं।