MG Comet EV की बुकिंग शुरू, जानें कीमत से लेकर ट्रैकिंग तक की सारी डिटेल्स
नई दिल्ली, एमजी मोटर इंडिया ने Comet EV की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको 11 हजार रुपये पे करने होंगे। इसके अलावा, MG Motor India ने अपने MyMG ऐप पर ट्रैकिंग फैसिलिटी भी दी है, जहां ग्राहक अपनी गाड़ी की बुकिंग कंडीशन का पता अपने फोन पर ही लगा सकते हैं। इस फीचर का नाम ट्रैक एंड ट्रेस है। बुकिंग करने के लिए आप एमजी की नजदीकी डीलरशिप या फिर वेबसाइट पर जा सकते हैं।
मिलेगा ये शानदार वारंटी पैकेज
इसके अलावा, कॉमेट ईवी एमजी के ओनरशिप पैकेज के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें रिपेयर और सर्विस कॉस्ट शामिल है। स्पेशल 3-3-3-8 पैकेज 3 साल की 1 लाख किमी की वारंटी, 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस और 3 फ्री लेबर सर्विस के साथ पहली 3 शेड्यूल्ड सर्विस फैसिलिटी के साथ बैटरी पर 8 साल की या फिर 1 लाख 20 हजार किमी की वारंटी ऑफर किए जा रहे हैं।
फीचर लोडेड किफायती ईवी?
MG Comet EV टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए फ्लोटिंग डुअल 10.25 इंच की स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12 वाट चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिलता है। कार के टॉप-एंड ट्रिम में 55+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे तीन ड्राइव मोड मिलते हैं। साथ ही MG Comet EV में डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
MG Comet EV कीमतें
MG Comet EV की शुरुआती कीमत 7.98 लाख से शुरू होती है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। MG Comet EV मार्केट में कुल 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इनमें Pase Play और Plush वेरिएंट शामिल हैं।