इंस्टाग्राम: एक से अधिक डिवाइस में चला रहे हैं अपना अकाउंट, इस तरह करें रीमूव….
नई दिल्ली, Instagram यूजर्स हमेशा अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमने किसी से अपना पासवर्ड शेयर नहीं किया होता है और हमारा अकाउंट कहीं और लॉगिन हो जाता है। कई तब होता है जब कोई आपके अकाउंट का एक्सेस लेता है।
अगर आपका भी अकाउंट कहीं दूसरी जगह लॉगिन हो गया है तो आप उसे लॉग आउट कर सकते हैं । यह टिप्स उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है जिनका अकाउंट कई डिवाइस में लॉगिन रहता है।
ऐसे चेक करें लॉगिन डिटेल्स
अगर आप भी ये चेक करना चाहते हैं कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कहां और किस डिवाइस में लॉगिन है तो आप ऐप में इसे आसानी से चेक कर सकते हैं। आपको बस कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1 यूजर्स को ऐप में नीचे की तरफ दिए गए प्रोफाइल पर क्लिक करें
स्टेप 2 ऊपर की तरफ दिए गए तीन डॉट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3 अब अकाउंट सेंटर पर क्लिक करना होगा। मेटा का अकाउंट सेंटर खुल जाएगा।
स्टेप 4 इसके बाद नीचे दिए गए पासवर्ड और सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5 इसके बाद Where You’re logged in पर क्लिक करें।
स्टेप 6 इसके बाद आप देख सकते हैं कि अकाउंट कहां-कहां लॉगिन है।
अननोन डिवाइस से अकाउंट को ऐसे करें रिमूव
अगर किसी पुराने हैंडसेट या अन्य किसी डिवाइस में प्रोफाइल लॉगिन है तो उस पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ लॉगआउट का ऑप्शन आ जाएगा। यहां आप ऐप में लॉगिन हिस्ट्री भी देख सकते हैं कि आपने पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कहां-कहां और किन-किन डिवाइस में लॉगिन किया था। यहां पर आप उन सभी डिवाइस को हटा सकते हैं जहां आपने अपना अकाउंट लॉगिन किया था।
टू स्टेप वेरिफिकेशन का करें इस्तेमाल
टू स्टेप वेरिफिकेशन एक ऐसा फीचर है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट को ज्यादा सिक्योर कर सकते हैं। टू स्टेप वेरिफिकेशन ऐक्टिव करने के बाद जब भी कोई आपके अकाउंट को लॉगिन करेगा उसे पहले रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा। इसके बाद ही आप अकाउंट को लॉगिन कर पाएंगे।
ऐसे सेट करें टू स्टेप वेरिफिकेशन
- इंस्टाग्राम ऐप में नीचे की तरफ दिए गए फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब ऊपर दिख रही तीन लाइन पर क्लिक करना करें
- इसके बाद इसके बाद अकाउंट सेंटर पर क्लिक करें
- इसके बाद पासवर्ड और सिक्योरिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करें।
- जिस अकाउंट पर टू स्टेप वेरिफिकेशन लगाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
- कंफर्मेशन से लिए उसपर पासवर्ड लगा दें