MG Comet EV में लगी है TATA की बैटरी, लॉन्च होने के बाद टाटा को ही देगी टक्कर!

नई दिल्ली, MG अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet को लॉन्च करने के लिए तैयार है। दिलचस्प बात है कि एमजी Comet को 50 फीसद से अधिक लोकली मैन्युफैक्चर किया जा रहा है, वहीं साल के अंत तक कंपनी 60 फीसद से अधिक लोकली असेंबल करेगी। MG comet की कीमतों को कंपटेटिव रखने के लिए कंपनी इंडियन प्लेयर्स का सहारा ले रही है। जागरण को दिए गए इंटरव्यू के दौरान एमजी इंडिया के हेड राजीव छाबा ने बताया कि MG Comet में जो बैटरी लगी है उसे टाटा कंपोनेंट से लिया गया है।
MG Comet में टाटा की बैटरी?
जागरण को दिए गए इंटरव्यू में राजीव छाबा से पूछा गया कि Comet EV में जो बैटरी लगी है वह किस प्लेयर से ली गई है जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम मेड इन इंडिया कंपेन को फॉलो कर रहे हैं, जिसके तहत हमारा फोकस साल के अंत तक 60 फीसद से भी अधिक लोकलाइजेशन का है। इसमें जो बैटरी लगी है उसे टाटा कंपोनेंट से लिया गया है।
2023 के अंत तक 3 हजार प्रति महीने गाड़ी बनाने का प्लान
एमजी साल के अंत तक एक महीने 3 हजार यूनिट प्रोडक्शन का टारगेट लेकर चल रही है। छाबा का कहना है कि जनरल मोटर से जब प्लांट लिया गया था तब वहां कि कैप्सिटी 60 हजार यूनिट सालाना था, लेकिन अब उस प्लांट में काफी निवेश किया गया है, जिसके बाद फिलहाल प्रोडक्शन 1 लाख 20 हजार सालाना के आस-पास है। शुरूआत में मंथली आधार पर 1500 यूनिट एमजी कॉमेट को मैन्युफैक्चर किया जाएगा।
MG Comet EV कीमत
कहा जा रहा है कि वाहन निर्माता कंपनी एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 26 मई को बता सकती है। वहीं इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।