तीन दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए पोप फ्रांसिस, बाहर आकार कही ये बात
वेटिकन सिटी, पोप फ्रांसिस रोम के जेमेली अस्पताल से रवाना हो गए है। समाचार एजेंसी रायटर्स के हवाले से वेटिकन के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। अस्पताल के बाहर उनका इंतजार कर रहे शुभचिंतकों और पत्रकारों के साथ उन्होंने मजाक किया कि वह ‘अभी जिंदा हैं’।
बता दें कि सांस लेने में तकलीफ होने के बाद 30 मार्च को पोप को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने बताया कि पोप फ्रांसिस ने हाल के दिनों में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
स्टाफ के साथ खाया पिज्जा
वेटिकन के प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले उन्होंने मेडिकल स्टाफ के साथ पिज्जा खाया और बाल चिकित्सा वार्ड में एक बच्चे को बपतिस्मा दिया।
पोप फ्रांसिस श्वसन संक्रमण से पीड़ित
माटेओ ब्रूनी ने कहा, “हाल के दिनों में पोप फ्रांसिस ने सांस लेने में कुछ तकलीफ की शिकायत की थी और आज दोपहर वह कुछ मेडिकल जांच के लिए पोलिक्लिनिको ए जेमेली गए।” ब्रूनी ने कहा, “जांच में श्वसन संक्रमण (कोविड 19 संक्रमण को छोड़कर) का पता चला, जिसके लिए कुछ दिनों के लिए उचित अस्पताल चिकित्सा उपचार की आवश्यकता होगी।”