इस तरह बनाए खीरे का रायता, जानें रेसिपी
खीरे का रायता बहुत ही स्वादिष्ट होता है। आप घर पर इसे झटपट तैयार भी कर सकते हैं। आइए जानें बनाने की विधि।
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
1 कप खीरा कद्दूकस किया हुआ, कटी हुई हरी मिर्च, एक टी स्पून हरा धनिया, स्वादानुसार नमक
विधि :
– सबसे पहले दही फेट लीजिए।
– इसमें कद्दूकस किया हुआ खीरा डालें।
– बाकी सभी सामग्री मिलाएं।
– तैयार है खीरे का रायता।