हिप्पो से उलझना पड़ गया शेर को पड़ा महंगा, देंखे वीडियो…
शेर जंगल का राजा भी कहा जाता है. खूंखार शिकारी भी होता है शेर यही कारण है कि जंगल का हर जानवर उससे डरता है. इंसान तो उसके नाम से ही कांपने लगे है. शेर का सामना करने की हिम्मत किसी में नहीं हो सकती है. लेकिन पानी में रहने वाला HIPPO इतना हिम्मती होता है कि खुद के आगे शेर को कुछ नहीं समझ पाता. जंगल का राजा भी हिप्पोपोटामस की हिम्मत के आगे दहशत भी खाने लग जाता है. एक ऐसा वायरल वीडियो देखकर आप दंग हो जाएंगे. जहां हिप्पो ने शेर को अपने क्षेत्र से ऐसा खदेड़ा की शायद वो कभी वापस न आ जाए.
यूट्यूब Latest Sightings पर शेयर एक वीडियो में HIPPO के आगे शेर की हेकड़ी निकलते देख आप हैरान हो जाएंगे. असल में हिप्पो पानी का जानवर होता है ऐसे में शेर को वो अपने इर्दगिर्द क्षेत्र में देखना बिल्कुल पसंद नहीं करता. लिहाज़ा बहुत से हिप्पो ने मिलकर नदी से शेर को खदेड़ दिया है.
हिप्पो के झुंड ने शेर पर बोला धावा: वायरल वीडियो में एक शेर नदी के मध्य में एक चट्टान पर आराम फरमा बोला था, जिसे देख पानी में मौजूद हिप्पो एक एककर उसके पास बढ़ते चले गए. जिन्हें देख ऐसा लग रहा है कि वो सभी शेर को अपने इलाके में देखकर बहुत बौखलाए हुए थे. लिहाज़ा सबने एक साथ शेर की तरफ चढ़ाई कर दी और फिर एक HIPPO ने हिम्मत जुटाई और नदी के मध्य बनी चट्टान पर सोते शेर पर हमला बोल दिया. बस HIPPO की हिम्मत देखकर शेर की सिट्टी पिट्टी ऐसी गुम हुई कि वो झट से पानी में कूद कर भागने लग गया.