दिल्ली मेट्रो में डांस वीडियो बनाने पर रोक, DMRC ने की ये अपील
हाल के समय में दिल्ली मेट्रो के कोच के अंदर इंस्टाग्राम रील और वीडियो बनाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। इसको देखते हुए दिल्ली मेट्रो के कोच में वीडियो और रील बनाने पर पाबंदी लगा दी गई है। DMRC की तरफ से वीडियो और रील न बनाने की अपील की गई है।
अन्य यात्रियों को होती है परेशानी
बता दें कि मेट्रो कोच के अंदर रील, वीडियो बनाना किसी एक के लिए लाइक और व्यूज के लिहाज से सही हो सकता है, हालांकि अन्य यात्रियों को इसके कारण दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अब दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने मेट्रो के अंदर रील, वीडियो बनाने पर सख्त रुख अख्तियार किया है।
दिल्ली मेट्रो ने जारी किया संदेश
पहले से भी दिल्ली मेट्रो की ओर से चेतावनी जारी की जाती रही है कि मेट्रो कोच के अंदर वीडियो न बनाएं, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हुआ। अक्सर मेट्रो कोच के अंदर रील बनाने के वीडियो सामने आते रहे हैं। सोमवार को दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को यात्रा के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने पर रोक लगाते हुए यही संदेश दोहराया।
रील और वीडियो बनाने पर पाबंदी
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने ट्वीट करके कहा कि “यात्रा करो, परेशानी मत करो।” साथ दिल्ली मेट्रो ने एक पोस्टर साझा करते लिखा, “दिल्ली मेट्रो में यात्री बनो, उपद्रव नहीं।” साथ ही दिल्ली मेट्रो की ओर से कहा गया, “दिल्ली मेट्रो के अंदर रील, डांस वीडियो या ऐसी कोई भी गतिविधि बनाना सख्त वर्जित है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है।”