उस्मान ख्वाजा ने बड़ी सफलता की हासिल, 21वीं शताब्दी में ये कारनामा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा के लिए अहमदाबाद टेस्ट कीर्तिमानों से भरा हुआ गुजर रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन 150 रन का आंकड़ा पार किया और एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली।
उस्मान ख्वाजा 21वीं शताब्दी में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ओपनर बने हैं, जिन्होंने भारत में टेस्ट में 150 या ज्यादा रन की पारी खेली। इससे पहले मैथ्यू हेडन ने यह कमाल किया था। हेडन ने 2001 में चेन्नई में भारत के खिलाफ 203 रन की पारी खेली थी। ख्वाजा 150 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं और उनकी कोशिश दोहरा शतक जमाने की है।
वैसे, उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट इतिहास के चौथे ओपनर हैं, जिन्होंने भारत में 150 या ज्यादा रन की पारी खेली। वो जिम बर्के, ग्राहम येलप और मैथ्यू हेडन के विशेष क्लब में जुड़ गए हैं। जिम बर्के ने 1956 में भारत के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में 161 रन बनाए थे। वहीं ग्राहम येलप ने 1979 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 167 रन की पारी खेली। मैथ्यू हेडन ने 2001 में चेन्नई में 203 रन बनाए थे। ख्वाजा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 150 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
भारत में 150 या ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स
- जिम बर्के – 161 रन, 1956
- ग्राहम येलप – 167 रन, 1979
- मैथ्यू हेडन – 203 रन, 2001
- उस्मान ख्वाजा – 150*, 2023*
कैमरन ग्रीन के साथ शानदार साझेदारी
उस्मान ख्वाजा को भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में कैमरन ग्रीन का बखूबी साथ मिला और दोनों के बीच अब तक 200 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। कैमरन ग्रीन ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कितने विशाल स्कोर तक जाएगी।