महाराष्ट्र उपचुनाव चुनाव परिणाम 2023: कस्बा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर की बंपर जीत
महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों कस्बा पेठ और चिंचवाड़ सीट पर 27 फरवरी को मतदान हुआ था। तो वहीं आज दोनों सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना के दौरान कस्बा पेठ सीट से रवींद्र धंगेकर ने भारी मतो से जीत हासिल कर ली है तो वहीं अभी चिंचवाड़ सीट पर फिलहाल मतों की गिनती जारी है।
कस्बा सीट पर बीजेपी को करारी हार
महाराष्ट्र की कस्बा पेठ विधानसभा सीट पर बीजेपी को 28 साल बाद करारी हार मिली है। कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर ने भारी वोटों के साथ अपनी जीत दर्ज की है। बीजेपी के हेमंत रासने 10 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हार गए हैं। रवींद्र धंगेकर को 73194 वोट मिले हैं तो वहीं बीजेपी के हेमंत को 62,244 वोट मिले हैं।
चिंचवाड़ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी लगातार आगे
पिंपरी चिंचवाड़ के लगातार 23वें राउंड में बीजेपी के अश्विनी जगताप बहुमत की ओर अग्रसर हैं। उन्हें अब तक 80,714 वोट मिले हैं। तो वहीं एनसीपी के नाना काटे भी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उन्हें अब तक 71,216 वोट मिले हैं तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाटे 28,415 वोट मिले हैं।