UP के मेरठ में पति ने प्रेमिका के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक, पीड़िता ने शिकायत कराई दर्ज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ एक एक शादीशुदा महिला को उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया और फिर घर पर ताला लगाकर फरार हो गया। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति का किसी महिला से प्रेमी संबंध चल रहा है जिसके चक्कर में उसने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने थाने में पुलिस को आपबीती सुनाई और शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई।
ये मामला दौराला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गेसूपुर बफावत गांव का है। पीड़िता सईदा ने बताया है कि 13 वर्ष पूर्व उसका निकाह पोहल्ली गांव में हुई थी। आरोप है कि उसके पति का निकाह से पहले एक महिला के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। जो शादी के बाद भी जारी रहा। विरोध करने पर कुछ दिनों के लिए पति ने महिला से बात करना बंद कर दिया, मगर अब फिर से वह अपनी प्रेमिका से बात करने लगा। इस बात को लेकर पति से झगड़ा होने लगा। जब पीड़िता ने ये बात ससुराल वालों को बताई, तो उन्होंने भी एक ना सुनी और पति का ही सपोर्ट किया।
आरोप है कि रविवार को उसका अपने पति से इसी बात को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया। जिसके बाद पति ने उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक दे दिया। बाद में उसने पत्नी को घर से निकाल और ताला लगाकर खुद फरार हो गया। पीड़िता ने सोमवार को थाने पहुंचकर पुलिस से पति के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।