दिल्ली के भलस्वा नाले से तीन भागों में कटा हुआ बरामद
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक शव को बरामद किया है, जो तीन भागों में कटी हुई है। शव उत्तरी दिल्ली के भलस्वा नाले से बरामद हुआ है। शव को पहचानने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में दो संदिग्ध नौशाद और जगजीत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें यूएपीए (UAPA) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता ने मामले को लेकर बताया कि दोनों आरोपितों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद दोनों आरोपितों को 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया। दिल्ली पुलिस की ओर से बतााय गया कि यह गिरफ्तारी राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों के पास से तीन पिस्तौल और 22 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
शनिवार को बरामद हुए दो हैंड ग्रेनेड (दो हथगोले)
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कलस्वा डेयरी इलाके में किराए के मकान से दो हथगोले बरामद किए हैं। पुलिस ने कुछ ही दिनों पहले दो आरोपितों को आतंकी संगठन से जुड़े होने के शक में गिरफ्तार किया था।