दिल्ली: कार से टक्कर के बाद युवक को बोनट पर बैठाकर घसीटता रहा चालक, देंखे वीडियो…

राजधानी दिल्ली में कार चालक ने एक व्यवक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद चालक ने व्यक्ति को कार के बोनट पर बैठाकर काफी दूर तक ले गया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।

पुलिस के अनुसार मामला दिल्ली के राजौरी गार्डन का है। कार चालक ने एक व्यवक्ति को कार से टक्कर मार दी और इसके बाद करीब आधा किमी तक उसे कार के बोनट पर बैठाकर ले गया। पुलिस ने बताया कि मामला रोड रेज का है। चालक के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसके तहत दर्ज किया गया मामला

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रोड रेज का मामला है। तेजी से गाड़ी चलाना, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा, गलत संयम की सजा और गैर इरादतन हत्या का प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker