भारत- ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जगह ना मिलने पर भड़का ये खिलाड़ी, कहा- मैं निराश हूं….
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है. इस अहम सीरीज के लिए दोनों ही टीमों ने अपने स्क्वॉड्स का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए एक जादुई गेंदबाज अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा है. इस खिलाड़ी ने अब अपने सेलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस खिलाड़ी का कहना है कि उनने पूरी उम्मीद थी कि मैं इस सीरीज के लिए टीम में शामिल
टीम में जगह ना मिलने से निराश ये खिलाड़ी
अगले महीने के भारत दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुने जाने के बाद लेग स्पिनर एडम जाम्पा वाइट बॉल क्रिकेट में अपने भविष्य पर पुनर्विचार करेंगे. जाम्पा को कहा गया था कि उनके चुने जाने की भारी संभावना थी लेकिन चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान और श्रीलंका दौरे पर गए मिचेल स्वेप्सन पर भरोसा जताना बेहतर समझा. दिसंबर में जाम्पा ने तीन सालों में अपना पहला शेफील्ड शील्ड मैच खेला. विक्टोरिया के विरुद्ध उन्होंने तीन विकेट लिए. साथ ही उन्हें लग रहा था कि सीमित ओवर क्रिकेट में उनका अच्छा रिकॉर्ड उन्हें स्थान दिलाएगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कही ये बात
भारत दौरे के लिए नहीं चुने जाने के बाद एडम जाम्पा ने कहा, ‘मैं निराश हूं. मैं उस दौरे पर जाना चाहता था. मैं नहीं जानता कि आगे क्या होगा. भारतीय उपमहाद्वीप का अगला दौरा ढाई साल दूर है. मुझे लग रहा था कि यह मेरा मौका हो सकता है. मैं इस दौरे पर जाने की संभावना को लेकर काफी उत्साहित था. संदेश यह था कि मेरा गेंदबाजी करने का तरीका वहां काम आएगा. संभवत: अंतिम समय पर कुछ बदल गया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘छह ह़फ्ते पहले भी मुझे यही कहा गया था कि मेरे चुने जाने की अच्छी संभावना थी. अब जब मैं नहीं जा रहा हूं तो मुझे निराशा हो रही है और अब इससे आगे बढ़ने का समय है.’
एडम जाम्पा को इन दिग्गजों ने समझाया
जम्पा ने बताया कि कोच एंर्डयू मैकडोनाल्ड और राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने उन्हें बताया कि उन्हें बाहर रखने का फैसला सबसे कठिन था. भारत दौरे के बाद उपमहाद्वीप में ऑस्ट्रेलिया का अगला दौरा साल 2025 में श्रीलंका का होगा. जम्पा ने कहा कि वह इतने आगे की नहीं सोच रहे हैं और इस साल के वर्ल्ड कप और अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे. वह इस समय वनडे रैंकिंग में पांचवें और टी20 रैंकिंग में सातवें स्थान पर हैं. आपको बता दें कि भारत में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिन आक्रमण में स्वेप्सन, नाथन लियोन, एश्टन एगर और अनकैप्ड ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी शामिल हैं.