RAM Clear In iPhone: आईफोन में रैम क्लियर करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप, काम होगा आसान
दिल्ली : एंड्रॉयड से आईफोन पर लोग बहुत तेजी से शिफ्ट कर रहे हैं. एंड्रॉयड के मुकाबले आईओएस डिवाइस को ऑपरेट करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है. ज्यादातर लोग इसे खरीदने के बाद बहुत ही संभाल कर इस्तेमाल करते हैं. एंड्रॉयड डिवाइस में किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर उसे स्वाइप अप करने के बाद रैम क्लियर करने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा ऐप की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से इसे क्लियर कर पाते हैं.
क्या आप भी एक आईओएस डिवाइस यूजर हैं और इसमें रैम क्लियर करना चाहते हैं. अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आईफोन में भी कुछ टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो कर इसे क्लियर कर सकते हैं.
स्वाइप करने से नहीं होता रैम क्लियर
ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर जब आईओएस डिवाइस पर शिफ्ट करते हैं तो उन्हें इसे चलाने में थोड़ी सी परेशानी होती है. ऑपरेटिंग सिस्टम अलग-अलग होने की वजह से इसे समझना थोड़ा मुश्किल है. अधिकतर लोग रनिंग ऐप्स को स्वाइप अप कर इसे किल करने के बाद सोचते हैं कि रैम क्लियर हो गई है. आपको बताते चलें कि इससे केवल रनिंग ऐप्स क्लोज होता है. रैम क्लियर करने के लिए यह सही तरीका नहीं है.
सरकारी बीमा योजनाओं के प्रीमियम में इजाफा, चुकानी होगी ज्यादा कीमत
होम बटन आईफोन में ऐसे करे रैम क्लियर
फेस आईडी आईफोन के मुकाबले इसमें रैम क्लियर करना आसान है.
1)इसके लिए सबसे पहले वॉल्यूम अप और डाउन बटन एक-एक कर प्रेस करें.
2)इसके बाद पावर बटन को थोड़ी देर तक दबाकर रखें.
3)स्लाइड टू पावर ऑफ ऑप्शन आने पर थोड़ी देर तक रुकें.
4)अब थोड़ी देर तक होम बटन को दबाकर रखें.
5)इसके बाद पासपोर्ट डालकर इसे रिफ्रेश कर दोबारा अनलॉक करें.
6)अब रैम क्लियर हो गया है. रनिंग ऐप्स भी इस प्रोसेस को करने से बंद हो जाती है.
फेस आईडी आईफोन में ऐसे करें रैम क्लियर
1.फेस ID आईफोन में सबसे पहले होम बटन लेकर आना है.
2.इसके लिए स्मार्ट फोन की सेटिंग में जाएं, इसके बाद एक्सेसिबिलिटी और फिर टच पर क्लिक करें.
3.इसके बाद Assistive Touch पर क्लिक करें.
4.अब वर्चुअल होम बटन आपके सामने आई फोन की स्क्रीन पर है.
5.इसके बाद वॉल्यूम अप डाउन बटन प्रेस करें. फिर थोड़ी देर तक पावर बटन दबाएं.
6.स्लाइड टू पावर ऑफ आने के बाद होम बटन थोड़ी देर तक दबाकर रखें.
7.इसके बाद पासवर्ड डालकर इसे अनलॉक कर लें. अब आपका रैम क्लियर हो चुका है.