आजम फिर जेल जाएंगे या जारी रहेगी बेल, आज आएगा फैसला
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खां एक बार फिर जेल जाएंगे या उनकी बेल (जमानत) जारी रहेगी इस पर आज दोपहर बाद तक फैसला आने की सम्भावना है। बता दें कि पिछले 27 अक्टूबर को एमपी-एमएलए कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में आजम को तीन साल की सजा सुनाई थी। अदालत ने उन्हें वर्ष 2017 के लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण का दोषी मानते हुए ये सजा सुनाई थी और 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। हालांकि सजा के एलान के कुछ समय बाद ही उन्हें जमानत भी मिल गई थी। यह जमानत पहले 16 नवम्बर तक के लिए थी। बाद में इसकी मियाद बढ़ाकर 22 नवम्बर कर दी गई। मंगलवार को एक बार फिर जमानत को जारी रखने पर अदालत में सुनवाई होनी है।
हैवानियत : भतीजे की हत्या कर मुंह में बालू-पत्थर और मिट्टी भर घर में ही दफनाया शव
उधर, आजम खां को सजा मिलने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उनकी सदस्यता चली गई थी। पांच दिसम्बर 2022 को इस सीट पर चुनाव होने जा रहा है। इस सीट पर जीत के लिए इस बार बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है। पिछले जून महीने में आजम खां के इस्तीफे से खाली हुई रामपुर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए थे। वो चुनाव बीजेपी ने जीत लिया था। तभी से उसके हौसले बुलंद हैं। उपचुनाव में भाजपा के आकाश सक्सेना और सपा के आसिम राजा समेत दस प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। उधर, रामपुर के सियासी मोर्चे पर आजम को झटके पर झटका लग रहा है। सोमवार को उनके करीब और मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन की।