कौन हैं पूनम बिड़लान, जिसने आफताब को लेकर किए चौंकाने वाले दावे, पढ़ें हर एक डिटेल
दिल्लीः श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को दिल्ली की निचली अदालत ने तीसरी बार पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस मामले की जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम मुंबई में है और कई लोगों से इस केस के सिलसिले में पूछताछ कर रही है. अब इस केस में एक महिला सामने आई हैं और उन्होंने केस से संबंधित कई अहम और चौंकाने वाले दावे किए हैं. वसई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सामाजिक कार्यकर्ता पूनम बिड़लान ने दिल्ली पुलिस को सोमवार को दिए अपने बयान में यह चौंकाने वाले दावे किए हैं.
सूत्रों को माने तो पूनम बिड़लान ने दिल्ली पुलिस को यह बयान दिया है कि मुंबई में रहने के दौरान आफताब की मारपीट से परेशान होकर श्रद्धा ने उनसे तीन बार मदद मांगी थी. पूनम ने ही नवंबर 2020 में गॉडविन और राहुल राय को श्रद्धा के साथ आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए नालासोपारा के तुलिंज पुलिस स्टेशन भेजा था. पूनम के बयान के मुताबिक, इस मामले में अगले दिन आफताब के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी थी. श्रद्धा एफआईआर करने के लिए तैयार थी, लेकिन आफताब के माता-पिता के दबाव में आकर बाद में उसने एफआईआर करने से मना कर दिया था और शिकायत वापस ले ली थी.
उत्तराखंड में 36 पुल असुरक्षित, मोरबी जैसे हादसे से बचने के लिए बनेगा ब्रिज बैंक
पूनम ने दिल्ली पुलिस को दिए बयान में यह दावा किया है कि आफताब श्रद्धा को भी नॉनवेज खाने के लिए मजबूर करता था. जब वह इनकार करती थी तो उसके साथ मारपीट करता था. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने अब तक मुम्बई में 14 लोगों के बयान तो दर्ज कर लिए हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. तुलिंज पुलिस स्टेशन के सूत्रों की मानें तो 2020 में श्रद्धा ने शिकायत जरूर दर्ज की थी, लेकिन दूसरे दिन उसने उसे वापस ले लिया था.