भूकंप के झटकों से दहला इंडोनेशिया, 20 की मौत व 300 के घायल होने की खबर
इसके अलावा ग्रेटर जकार्ता क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। गगनचुंबी इमारत लगातार हिलते रहे। लोग आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकले। कई घरों को तो खाली भी करा लिया गया है। आपको बता दें कि इस द्वीप समूह पर लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। लेकिन जकार्ता में भी यह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं वह कहीं ना कहीं चिंता की बात है। भारत में भी हाल के दिनों में कई भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा पिछले दिनों नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत की खबर थी।
Nearly 20 people have been killed and at least 300 injured in an earthquake that rattled Indonesia's main island of Java, reports AFP citing local official
— ANI (@ANI) November 21, 2022
इंडोनेशिया में आज एक बड़ा भूकंप आया है। जानकारी के मुताबिक यह भूकंप देश के मुख्य द्वीप जावा में आया है। इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है। खबर के मुताबिक इस झटके में इंडोनेशिया में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। भूकंप के दौरान शहर के तमाम इमारते पूरी तरीके से हिल गई हैं। भारतीय समय अनुसार यह भूकंप 7:07 पर आया है। इसकी गहराई 20 किलोमीटर जमीन के भीतर बताई जा रही है।