भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का संग पहुंचे उत्तराखंड, कैंची धाम में किए दर्शन
भवाली: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बुधवार को हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे। विराट के आने से स्कूली बच्चे उनके फैंस विराट कोहली के साथ फोटो खिंचाने के लिए इंतजार में रहे। लेकिन उन्होंने सभी से दूरी बनाए रखी। स्थानीय लोग विराट के दीदार के लिए खड़े हैं।
दवा बैन को लेकर बाबा रामदेव नाखुश, बोले- 30 साल की मेहनत पर 1 मिनट में फेर दिया पानी…
सूत्रों के मुताबिक गुरुवार सुबह सुबह कैंची धाम नीब करोली महाराज की आरती में शामिल होकर विराट पीछे के गेट से चले गए। आस पास के लोगो को विराट के मंदिर पहुंचने की भनक लगी। लेकिन उन्होंने यहां भी अपने प्रशंसकों से दूरी बनाकर रखी। लेकिन मंदिर समिति के साथ विराट पत्नी अनुष्का संग कुछ फोटो खिंचाते नजर आए। जिसके बाद वह फिर रामगढ़ की तरफ चले गए.