न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी
न्यूजीलैंड शुक्रवार 4 नवंबर को टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम एडिलेड में एक अहम मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन ही बना पाई। इससे पहले न्यूजीलैंड ने सुपर 12 ग्रुप के अपने अंतिम मैच में आयरलैंड को 35 रन से हरा दिया।
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को नेट रनरेट में न्यूजीलैंड से आगे निकलने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ 185 से ज्यादा का स्कोर करने की जरुरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया यदि अफगानिस्तान को 106 या उससे कम स्कोर पर रोक देता तो वह नेट रनरेट के मामले में इंग्लैंड से आगे निकल जाता, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। यही नहीं, वह सिर्फ 4 रन से ही अफगानिस्तान को हरा पाया। अब उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की हार पर निर्भर है।