1 अक्टूबर से रेलवे का नया टाइम टेबल लागू, नोट कीजिए अपनी ट्रेन के आने-जाने का समय
भोपाल : 1 अक्टूबर से भारतीय रेलवे का नया टाइम टेबल लागू होने जा रहा है. इस नए टाइम टेबल में कई रेलगाड़ियों के आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है. भोपाल रेल मंडल से होकर आने और जाने वाली रेलगाड़ियों के समय में भी परिवर्तन किया गया है. ऐसे में अगर आप भी 1 अक्टूबर से इन गाड़ियों से आने या जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो कृपया इस नए टाइम टेबल को नोट कर लें.
भोपाल मंडल की इन ट्रेनों के समय में बदलाव
प्रस्थान समय में बदलाव
गाड़ी संख्या 22165भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस वर्तमान समय रात 21.00 के स्थान पर 20.55 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी.
– गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्सप्रेस वर्तमान समय दोपहर 14.40 बजे के स्थान पर 14.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन से जाएगी.
– गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस. वर्तमान समय शाम 18.10 बजे के स्थान पर 18.20 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी.
– गाड़ी संख्या 01883 बीना-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल. वर्तमान समय 11.20 बजे के स्थान पर 12.15 बजे बीना स्टेशन से जाएगी.
आगमन समय में बदलाव
गाड़ी संख्या 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस वर्तमान समय सुबह 08.35 के स्थान पर 08.30 बजे भोपाल स्टेशन पर आएगी.
-गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस. वर्तमान समय शाम 17.20 बजे के स्थान पर 16.55 बजे भोपाल स्टेशन पर आएगी.
– गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस. वर्तमान समय सुबह 07.10 बजे के स्थान पर 07.05 बजे भोपाल स्टेशन पर आएगी.
– गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस. वर्तमान समय रात 20.10 बजे के स्थान पर 20.05 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी.