अमृत सरोवर की पार में लगाये पौधे व उन्हें संरक्षित करने का लिया संकल्प
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के पचखुरा खुर्द में अमृत सरोवर में 40 पौधे रोपित कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया गया और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया।
निरीक्षण करने आये एडीएम को घेर कर लोगों ने बताई आपबीती
पचखुरा खुर्द के ग्राम प्रधान अनिल कुमार यादव ने बताया कि गांव के अमृत सरोवर के आसपास बुधवार को 40 पौधे लगाए गए हैं। जिससे सरोवर का सुंदरीकरण होने के साथ लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी और पर्यावरण संरक्षित होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।