निरीक्षण करने आये एडीएम को घेर कर लोगों ने बताई आपबीती
भरुआ सुमेरपुर। पिछले 12 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हुए नुकसान का निरीक्षण करने निकले अपर जिलाधिकारी प्रशासन को कस्बे के इमिलिया बाड़ा मुहाल के लोगों ने घेर लिया और बरसात के पानी के निकासी के समुचित इंतजाम कराने की मांग की। यहां के बाशिंदों ने कहा कि अगर रात में और बारिश होती है तो समस्या विकराल हो सकती है।
लगातार बारिश होने से खेतो व रास्तो में दिखा पानी ही पानी
बता दें कि इमिलिया बाड़ा मुहाल के मध्य से निकला नाला बारिश के चलते उफना रहा है। सैकड़ों घरों में पानी घुस चुका है। तमाम मकान इसकी जद में आ चुके हैं। बारिश बंद होने के बाद जैसे ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन रमेश चंद नुकसान का जायजा लेने कस्बे में आए। वैसे ही इमिलिया बाड़ा के लोगों ने उन्हें घेर लिया और समस्या से रूबरू कराते हुए जल निकासी के ठोस इंतजाम कराने की मांग की। यहां के बाशिंदों का आरोप है कि हाईवे में बनी पुलिया की वर्षों से सफाई ना होने के कारण समस्या खड़ी हुई है। अपर जिलाधिकारी ने समस्या के निदान का आश्वासन दिया है।