12 घंटे भारी बारिश के चलते कस्बे के डाक घर मे घुसा पानी
भरुआ सुमेरपुर। भारी बारिश के चलते कस्बे के डाकघर भी पानी से लबालब हो गया। जिससे कंप्यूटर, अभिलेख सहित डाक सामग्री पूरी तरह से बर्बाद हो गई। उप डाकपाल कामता प्रसाद ने बताया कि बारिश का पानी नाले से आकर आसपास की बस्ती के साथ डाकघर में भर गया है। जिससे कंप्यूटर, अभिलेख सहित डाक संबंधित सामग्री पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।