सोने-चांदी में गिरावट बरक़रार: 50 हजार के नीचे आया सोना, चांदी 56 हजार के करीब

दिल्लीः आज, यानी 15 सितंबर को सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसके चलते सोना दो महीने बाद फिर एक बार 50 हजार के नीचे आ गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोना 382 रुपए सस्ता होकर 49,918 रुपए पर आ गया है। वहीं, वायदा बाजार, यानी MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 299 रुपए की गिरावट के साथ 49,719 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। इससे पहले जुलाई में सोना 50 हजार के नीचे आया था।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेटभाव (रुपए/10 ग्राम)
2449,918
2349,718
2245,725
1837,439

चांदी में आज मामूली गिरावट
चांदी में आज मामूली बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सर्राफा बाजार में ये 94 रुपए सस्ती होकर 56,256 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। MCX पर दोपहर 1 बजे ये 327 रुपए कमजोर होकर 56,659 रुपए पर ट्रेड कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,687 डॉलर पर आया सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,687.53 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 19.42 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

अभी सोना खरीदना रहेगा सही
एक्सपर्ट्स के अनुसार पितृ पक्ष के कारण सोने की मांग में कमी आई है। इससे इसकी कीमतों पर दबाव बना हुआ है, लेकिन वहीं इसके बाद नवरात्रि के साथ त्योहारी सीजन में सोना-चांदी की मांग बढ़ेगी। इससे इसके दामों में भी तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में अभी सोना खरीदना या इसमें निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker