तांडव विवाद: बयान दर्ज कराने हजरतगंज थाने पहुंचीं अमेजन प्राइम की अपर्णा पुरोहित

नई दिल्ली: अमेजन प्राइम की नेशनल हेड अपर्णा पुरोहित मंगलवार दोपहर हजरतगंज कोतवाली में बयान दर्ज कराने पहुंचीं। तांडव वेब सीरीज में विवादित सीन को लेकर अतिरिक्त इंस्पेक्टर हजरतगंज अमरनाथ वर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में करीब 100 सवालों की सूची हजरतगंज पुलिस ने तैयार की है। सभी सवाल बन्द कमरे में अपर्णा से पूछे जा रहे हैं। अपर्णा के साथ उनके अधिवक्ता भी आए हैं। इस मामले में बीते दिनों मुम्बई में वेब सीरीज के डायरेक्टर व अन्य आरोपितों के बयान दर्ज कराने हजरतगंज पुलिस की टीम गई थी। वहां पूछताछ के लिए नोटिस चिपकाई गई थी।इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह ने मामले में अपर्णा पुरोहित को सोमवार को हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद वह लखनऊ पहुंचीं। मामले के विवेचक ने अपर्णा को दोपहर दो बजे कोतवाली पहुंचने का समय दिया था।

तांडव वेब सीरीज रिलीज होने के बाद विवादित सीन को लेकर पूरे देश मे विरोध हुआ था। कई हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन जगह-जगह किया था। इसके बाद लखनऊ में बीती 18 जनवरी को वेब सीरीज के विवाद को लेकर हजरतगंज कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा की तहरीर पर समाज में विद्वेष फैलाने, अशांति फैलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में अमेजॉन प्राइम की नेशनल हेड अपर्णा पुरोहित, तांडव वेब सिरीज के डायरेक्टर अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहर और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker