भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप की प्रोफाइल से हुई छेड़छाड़ , खालिस्तान से जोड़ने की करी गयी कोशिश
दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के विकिपीडिया पेज को एडिट कर ‘खालिस्तान’ के साथ जोड़े जाने को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है. मंत्रालय ने अर्शदीप के पेज को खालिस्तान से जोड़े जाने और उस कंटेंट के पब्लिकली रिफलेक्ट होने को लेकर स्पष्टीकरण के लिए भारत में विकिपीडिया के अधिकारियों को समन जारी किया है. मंत्रालय ने अधिकारियों से कहा है कि वह इस मामले में स्पष्टीकरण के साथ उनसे आकर मिलें और इसकी वजह बताएं…
दरअसल, भारतीय टीम के 23 वर्षीय होनहार पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से रविवार को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली का कैच छूट गया था. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया.
छत्तीसगढ़ : हड़ताल खत्म, आज से काम पर लौटेंगे 4 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारी
इसके बाद उनके विकिपीडिया पेज पर बाकायदा उनके खालिस्तान से जुड़े होने की बात कही दी गई, जोकि सावर्जनिक रूप से उपलब्ध रही. उनके पेज पर दिख रहा था कि ‘अर्शदीप ने 2018 अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खालिस्तान स्कवॉड की ओर से डेब्यू किया. जुलाई 2022 में वह खालिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में आए. अगस्त 2022 में उनका नाम खालिस्तान एशिया कप स्कवॉड की ओर से सामने आया.’
उधर, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इसकी निंदा करते हुए लिखा, अर्शदीप सिंह के ख़िलाफ़ पाकिस्तान और ISI द्वारा ट्विटर पर चलाए जा खालिस्तानी ट्रेंड की मैं कड़ी निंदा करता हूं. हर भारतीय #arshdeepsingh के साथ खड़ा है और भारत में सिखों को अलग-थलग करने की पाकिस्तान की नापाक़ कोशिश कभी क़ामयाब नहीं होगी.