‘तू चोर मैं सिपाही’ से प्रेरित होकर पुलिस को भटकाया, 3 घंटे बाद पकड़ा गया हत्यारा
दिल्ल : दक्षिणी दिल्ली के सफदरजंग इलाके में एक दिव्यांग युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने 17 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी वहां घरेलू सहायक के रूप में काम करता था.
पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार को सफदरजंग डेवलेपमेंट एरिया में हुई. यहां इस दिव्यांग युवक ने घरेलू सहायक को सामान चुराते देखा और शोर मचाया, जिस कारण उसकी हत्या कर दी गई. वारदात के वक्त उसके माता-पिता एक मंदिर गए हुए थे.
अधिकारियों ने कहा कि युवक की देखभाल के लिए तैनात किशोर ने पुलिस को बताया कि वह अपने काम को लेकर अपमानित महसूस करता था और यह काम छोड़ना चाहता था. उन्होंने कहा कि जाने से पहले पैसे जुटाने के लिए उसने घर लूटने की योजना बनाई.
पुलिस ने कहा कि आरोपी किशोर ने हिंदी फिल्म ‘तू चोर मैं सिपाही’ से प्रेरित होकर पुलिस को भटकाने के लिए मौके पर काले रंग का दस्ताना भी छोड़ा था, जैसा कि फिल्म में भी दिखाया गया है. हालांकि उसकी यह चाल नाकाम रही और पुलिस ने महज 3 घंटे के अंदर से उसे पकड़ लिया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शाम करीब पांच बजकर पांच मिनट पर घटना की सूचना मिली. मौका-ए-वारदात पर पहुंचने पर युवक बिस्तर पर अचेत पड़ा मिला. पूछताछ के दौरान पीड़ित की बहन ने बताया कि उसके माता-पिता तथा दादी दोपहर करीब ढाई बजे मंदिर गए थे.
दिल्ली : आबकारी घोटाले की जांच में जुटे CBI अधिकारी की मौत, आवास में लटका मिला शव
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) मनोज सी ने बताया कि एक घंटे बाद दिव्यांग युवक की बहन उसे अपने घरेलू सहायक के साथ छोड़कर ग्रीन पार्क में बाजार गयी थी. उन्होंने इस घरेलू सहायक को तीन महीने पहले काम पर रखा था. उन्होंने बताया कि जब उसकी बहन वापस आयी तो उसे अपना भाई अचेत पड़ा मिला तथा उनका घरेलू सहायक लापता था.
पुलिस ने बताया कि जब उसने घर की तलाशी ली तो उसे पता चला कि कुछ आभूषण, एक मोबाइल फोन और करीब 40,000 रुपये की नकदी गायब है. इस संबंध में सफदरजंग एन्क्लेव थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार जांच के दौरान आरोपी के कुछ रिश्तेदारों का पता लगाया गया जिन्होंने बताया कि वह बिहार के सीतामढ़ी में अपने गांव जा सकता है, जहां उसकी मां रहती है. इसके बाद पुलिस ने किशोर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया. उससे चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है.