गांजा खरीदने के लिए पैसे न देने पर कर दी हत्या,पुलिस ने 2 घंटे पीछा करके दबोचा
दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली में गांजा खरीदने के लिए 100 रुपये देने से इनकार करने पर एक शख्स की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने 36 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान मोती नगर के रहने वाले लाल बाबू के रूप में हुई है.
पुलिस को सोमवार को शादीपुर फ्लाईओवर रेलवे ट्रैक के नीचे चाकू मारने की घटना की सूचना मिली थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में घायल नसीम आलम को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे लाल बाबू की पहचान हुई. मध्य दिल्ली की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि पुलिस ने करीब दो घंटे तक पैदल ही पीछा करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट में ट्विन टॉवर वाली जगह पर बनेगा मंदिर
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने स्वीकार किया कि वह और उसका दोस्त भोमा फ्लाईओवर के नीचे ड्रग्स ले रहे थे. इस दौरान आलम एक अन्य व्यक्ति तौकीर अंसारी के साथ गांजा खरीदने के लिए वहां आया था. अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने इनसे अपने लिए गांजा खरीदने के लिए 100 रुपये मांगे. नसीम आलम और उसके दोस्त ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद झगड़ा हो गया. भोमा ने आलम को पकड़ लिया और बाबू ने उसे चाकू मार दिया.
पुलिस ने इस मामले में लाल बाबू को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दोस्त भोमा फरार है.