इंडिया की सिलिकॉन वैली अब ‘पहचान की चोरी’ की राजधानी!

बेंगलुरु :  बेंगलुरु को भारत की आईटी राजधानी या सिलिकॉन वैली के रूप में जाना जाता है. लेकिन राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा जारी की गई नई रिपोर्ट इसकी इस छवि पर दाग लगाती है. जब पहचान की चोरी (identity-theft) की बात आती है तो बेंगलुरु उन शहरों में सबसे ऊपर है जहां अपराधी स्मार्टफोन, ईमेल खातों और अनजान पीड़ितों के फाइनेंशियल रिसोर्सेज तक पहुंच प्राप्त करने में सफल होते हैं.

TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक NCRB की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार भारत के 19 महानगरों में दर्ज कुल पहचान-चोरी के 1,685 मामलों के 72 प्रतिशत बेंगलुरु से थे. पहचान-चोरी (identity-theft) के अधिक मामले दर्ज करने वाले अन्य शहर कानपुर (119 मामले) और सूरत (109 मामले) थे.

पहचान की चोरी तब होती है जब साइबर अपराधी किसी व्यक्ति के बारे में व्यक्तिगत और महत्वपूर्ण जानकारी को अवैध रूप से एक्सेस करता है और उसके साथ समझौता करता है. जिसमें बैंक खातों से पैसे निकालना या नकली सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाना और व्यक्तिगत प्रतिशोध के लिए खातों पर नियंत्रण रखना शामिल है.

पहचान की चोरी के मामले में कर्नाटक सबसे ऊपर
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 की धारा 66 सी के तहत पहचान की चोरी के लिए सजा तीन साल तक की जेल और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. पहचान की चोरी की सूची में राज्य स्तर पर भी कर्नाटक सबसे ऊपर है. 2021 में देश भर में दर्ज किए गए पहचान-चोरी के 4,071
मामलों में से 1,764 मामले कर्नाटक के थे.

राज्य स्तर पर ऑनलाइन चोरी के पैटर्न में आया बदलाव 
2021 में कुल साइबर अपराधों (आईटी अधिनियम, आईपीसी और विशेष और स्थानीय कानूनों के तहत पंजीकृत सहित) में बेंगलुरु फिर से महानगरीय शहरों में सूची में सबसे ऊपर है, जिसमें 6,423 मामले हैं. इसके बाद हैदराबाद में 3,303 मामले और मुंबई में 2,883 मामले हैं. राज्य स्तर पर ऑनलाइन चोरी के पैटर्न में बदलाव देखा गया है.

पिछले तीन वर्षों में कर्नाटक के साइबर अपराध की संख्या में गिरावट 
हालांकि पिछले तीन वर्षों में कर्नाटक के साइबर अपराध की संख्या में गिरावट आई है और तेलंगाना में वृद्धि हुई है. कर्नाटक में साइबर अपराध के मामले 2019 में 12,020 से घटकर 2020 में 10,741 और 2021 में 8,136 हो गए. वहीं तेलंगाना में 2019 में 2,691 मामलों से बढ़कर 2021 में 10,303 मामले हो गए.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker