जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव , अब यह खिलाडी होगा कप्तान

दिल्ली: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है। केएल राहुल फिट घोषित किए गए हैं और अब वही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। पहले शिखर धवन को इस दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन अब BCCI ने केएल राहुल की वापसी का ऐलान कर दिया है। 30 साल के केएल राहुल को पहले चोट लगी। उन्हें ग्रोइन इंजरी के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी। फिर वह स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के लिए विदेश चले गए। जब लौटे तो फिटनेस टेस्ट से पहले ही उन्हें कोरोना वायरस ने जकड़ लिया। इसी के चलते वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए।

गंभीर है बुमराह की चोट ,टी-20 वर्ल्ड कप तक फिट होना मुश्किल

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर। राहुल अपना आखिरी मैच IPL के दौरान मई में बेंगलुरु के खिलाफ खेले थे जिसमें उन्होंने 79 रन बनाए थे। वह आखिरी बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची के मैदान पर नजर आए थे।19 नवंबर 2021 को उस मैच में बतौर ओपनर राहुल ने 49 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 65 रन बनाए थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker