अमेरिका में नस्लीय अपराध ज़ारी , 13 दिन में 3 मुस्लिमों की हत्या

दिल्ली: अमेरिका के न्यू मेक्सिको में 5 अगस्त को एक मुस्लिम युवक की हत्या कर दी गई। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। हत्या की वजह भी सामने नहीं आई है। पुलिस ने टारगेटेड किलिंग की आशंका जताई है। ये पिछले 13 दिनों में होने वाली तीसरी हत्या है।

अल्बूकर्क के पुलिस चीफ हैरोल्ड मेदिना ने कहा- मुस्लिम समुदाय के एक और व्यक्ति की हत्या हुई है। हमें लगता है कि पिछले दो हफ्तों में हुई हत्याओं का कनेक्शन नवंबर 2021 में हुई मोहम्मद अहमदी की हत्या से है। 62 साल का अहमदी अफगानिस्तानी मुस्लिम था। हालांकि, ये हत्याएं कैसे जुड़ी हैं इस बारे में चीफ ने कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा- हमें फिलहाल हत्याओं के एक-दूसरे से जुड़े होने की आशंका है। जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा और हत्या की वजह का पता चल पाएगा। ये सभी हत्याएं किसने की है, इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बिग बुल झुनझुनवाला की एयरलाइन अकासा हुई लॉन्च

26 जुलाई को 27 साल के मुहम्मद अफजल हुसैन का कत्ल कर दिया गया था। इस घटना के एक हफ्ते बाद ही 1 अगस्त को आफताब हुसैन (41) नाम के शख्स की भी हत्या कर दी गई। तीसरी हत्या 5 अगस्त को हुई। उसकी पहचान फिलहाल नहीं हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद अहमदी समेत चारों मुस्लिम शख्स जिनकी हत्या हुई एक ही मस्जिद जाते थे। अधिकारी ने कहा- चारों शख्स इस्लामिक सेंटर ऑफ न्यू मेक्सिको जाते थे। हम मस्जिद में आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। लोगों के बीच इन हत्याओं को लेकर डर है। हालात बिगड़ रहे हैं। कई लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है। मस्जिद में सेवा देने वाले कई लोगों ने भी यहां आना छोड़ दिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker