जाने क्यों फोर्ड के प्लांट में बनेंगी टाटा की कारें !
दिल्ली: फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (FIPL) के गुजरात के साणंद में मौजूद मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का टेकओवर टाटा मोटर्स लिमिटेड करने जा रही है। इसके लिए टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) ने फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (FIPL) के साथ 725.7 करोड़ रुपए के एग्रीमेंट पर साइन किए है। सरकारी अथॉरिटी के अप्रूवल्स के अनुसार ये डील क्लोज होगी।
रिलीज में कहा गया है कि इस यूनिट ट्रांसफर एग्रीमेंट (UTA) में पूरी लैंड और बिल्डिंग, मशीनरी और उपकरण के साथ व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और साणंद में FIPL के व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के सभी एलिजिबल एम्पलॉई का ट्रांसफर शामिल है। एग्रीमेंट के मुताबिक, FIPL अपने पावरट्रेन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के ऑपरेशन जारी रखेगी। इसके लिए वह TPEML से पावरट्रेन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की बिल्डिंग्स और जमीन दोबारा लीज पर लेगी। प्लांट को रिकॉन्फिगर करने के लिए TPEML इसमें इन्वेस्टमेंट करेगा।
रॉयल एनफील्ड ने लांच की नयी बाइक
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘FIPL के साथ आज साइन्ड एग्रीमेंट सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए फायदेमंद है और टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में अपनी मार्केट पोजीशन को और मजबूत करने और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी लीडरशिप पोजीशन को कंटिन्यू रखने की मजबूत आकांक्षा को दर्शाता है।’ चंद्रा ने कहा, ‘यह इंडियन ऑटो इंडस्ट्री के के ग्रोथ और डेवलपमेंट को गति देगा।’
फोर्ड मोटर कंपनी के ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर स्टीव आर्मस्ट्रांग ने कहा: ‘आज की घोषणा भारत में फोर्ड के ऑनगोइंग बिजनेस की रिस्ट्रक्चरिंग में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो स्ट्रैटेजिक ट्रांसफॉर्मेशन के लिए हमारे फोर्ड + प्लान का हिस्सा है। एग्रीमेंट में एम्पलॉई ट्रांसफर भी शामिल है। ये बताता है कि इस रिस्ट्रक्चरिंग में जो भी लोग प्रभावित हुए है उनके लिए कंपनी के प्रयासों को दिखाता है।’