कारोबारी के 20 लाख का लोन न चुकाने पर अपहरण कर मारपीट का मामला आया सामने
दिल्लीः कारोबारी के 20 लाख का लोन न चुकाने पर अपहरण कर मारपीट का मामला आया सामने।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक व्यापारी का कथित रूप से अपहरण कर लिया गया और उसके साथ मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि व्यापारी लोन देने वाली एक कंपनी से लिए गए 20 लाख रुपये का लोन चुकाने में विफल रहा था, जिस कारण उसके साथ यह घटना घटी.
पढ़े : मोहसिन अहमद की गिरफ्तारी पर आप विधायक अमानतुल्ला खान ने खड़े किये सवाल
पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी 29 वर्षीय रोहित अहलावत और 33 साल के मोहित अहलावत को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने शोभित अग्रवाल (45) के साथ शनिवार रात केजी मार्ग स्थित उनके कार्यालय में मारपीट की.
पुलिस के अनुसार पीड़ित ने दावा किया कि आरोपी उसके कार्यालय में घुस गए, उसे धमकाया और उसके साथ मारपीट की. पुलिस के अनुसार पीड़ित ने कहा कि उसने उस दिन लोन का पैसा चुका दिया था.
पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) अमृता गुगुलोथ ने कहा, ‘शोभित ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनका अपहरण किया और बाद में उन्हें उनके कार्यालय के बाहर छोड़ दिया.’ उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.