दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार हुई तेज़,संक्रमण दर 12% के पार
दिल्लीः दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार हुई तेज़.
दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को देश की राजधानी में कोविड-19 के 2419 नए मामले सामने आए. पिछले छह माह में संक्रमितों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से दो मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इतना ही नहीं, दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने की दर 12.95 फीसदी पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 2000 से अधिक मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को सामने आए नए मामलों के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,64,793 हो गई, जबकि मृतक संख्या 26,327 पर पहुंच गई.
दूसरी ओर, असम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 437 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7,40,884 हो गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने शुक्रवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. राज्य में महामारी से बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,673 पहुंच गई. बुलेटिन के अनुसार 1,347 संक्रमित रोगियों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है. बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 7,402 नमूनों की जांच के दौरान नए मामलों का पता चला. संक्रमण की दर बढ़कर 5.90 प्रतिशत हो गई है.
असम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,745 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक इस बीच राज्य में 607 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अब तक कुल 7,28,119 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.28 प्रतिशत हो गई है. एनएचएम बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि राज्य में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 4.88 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.