तिहाड़ जेल में कॉन्ट्र्रैक्ट पर रखा गया डेंटिस्ट कर रहा था कैदी को गांजा सप्लाई
दिल्लीः तिहाड़ जेल देशभर में हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है. कभी जेल में कैदियों के पास मोबाइल मिलना, कभी बड़ी रकम मिलना तो कभी जेल के अंदर बैठे कुख्यातों का अपने गैंग को चलाना. इन बातों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली तिहाड़ जेल अब एक नए कारनामे को लेकर लोगों की जुबान पर है. अब तिहाड़ जेल में नशे के बड़े खेल का खुलासा हुआ है. यहां पर कैदियों की जांच के लिए रखे गए एक कॉन्ट्रैक्ट के डॉक्टर ने इस खेल को अंजाम दिया है. डॉक्टर की हकीकत सामने आने के बाद जेल के आला अधिकारी भी हैरान हैं.
जानकारी के अनुसार 3 अगस्त को तिहाड़ जेल से कैदी और डॉक्टर के पास से गांजा बरामद होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस पूरे खेल में डेंटिस्ट डॉ. वरुण गोयल और कैदी विकास झा का नाम सामने आया. पुलिस ने बताया कि डॉ. वरुण तंबाकू और गांजा लेकर जेल के अंदर आया और कैदी विकास झा को ये सौंप रहा था. लेकिन इसी दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.
वरुण गोयल के पास से 38 ग्राम गांजा और विकास के पास से 44 ग्राम गांजा इस दौरान बराम दिया गया. इसके बाद थाना हरिनगर में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि विजिटिंग डेंटिस्ट वरुण गोयल कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर तिहाड़ जेल में काम कर रहा था.