10 साल का बच्चा समझ इस शख्स को नौकरी देने से इंकार कर देते हैं लोग
दिल्लीः 27 की उम्र में भी कोई नहीं दे रहा शख्स को नौकरी।
दुनिया में कई लोग हैं जो अपने उम्र से कम के नजर आते हैं. अगर ये बात महिलाओं के साथ हो,तो वो इसे कॉम्पलिमेंट मान लेती हैं. वैसे भी महिलाएं अपनी उम्र छिपाने के लिए जानी जाती हैं. उम्र को कम दिखने के लिए मार्केट में कई तरह के क्रीम्स और ट्रीटमेंट मौजूद है. इसपर काफी पैसा खर्च कर लोग अपनी उम्र छिपाते हैं. लेकिन आज हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे हैं, उसके लिए कम उम्र का दिखना अभिशाप बन गया है. इसकी वजह से कोई उसे नौकरी नहीं दे रहा है. जबकि इस समय बीमार पिता के इलाज के लिए उसे नौकरी की सख्त जरुरत है.
पढ़े : पुतिन के स्वास्थ्य की बातों को रूस ने बताया अफवाह।
चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में रहने वाला माओ शेंग काफी लंबे समय से अपने लिए नौकरी तलाश रहा है. जब भी वो कहीं नौकरी एक लिए इंटरव्यू देने जाता है, उसे बाहर निकाल दिया जाता है. दरअसल, 27 साल के माओ शेंग को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो बच्चा है. उसे बच्चा समझकर कोई जॉब नहीं दे रहा है. माओ शेंग ने जैसे ही अपनी ये समस्या लोगों के साथ शेयर की, वो तुरंत वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर लोग उसकी तस्वीरें देख समझ गए किआखिर क्यों सबको ऐसी ग़लतफ़हमी हो रही है.
जहां लोग बुढ़ापे तक जवान दिखने की चाहत रखते हैं, वहीं 27 साल के माओ शेंग के लिए ये मुसीबत बन गया है. वो जहां भी जॉब के लिए जाता है, लोग उसे निकाल देते हैं. देखने में माओ शेंग दस साल के बच्चे जितना बड़ा लगता है. कोई भी उसे नौकरी देकर चाइल्ड लेबर लॉ में नहीं फंसना चाहता. अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर माओ शेंग ने मदद मांगी है. उसने बताया कि किसी भी हाल में उसे नौकरी चाहिए ताकि वो अपने बीमार पिता का ख्याल रख पाए.