काशी में टूटा रिकॉर्ड : सावन में बाबा का जलिभिषेक करने को उमड़ रहे भोले के भक्त
दिल्लीः काशी में टूटा रिकॉर्ड।
सावन के पावन महीने में बाबा की नगरी काशी बम-बम बोल रहा है. सावन के पहले दिन से ही लाखों की संख्या में भोले के भक्त काशी पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक कर रह हैं. सावन महीने के शुरुआती 15 दिनों के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो बनारस में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि सावन के महज 15 दिनों में ही 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर लिया है. इतना ही नहीं, सावन के सोमवार ने तो भक्तों के मामले में पूरे रिकार्ड तोड़ दिए हैं.
यह भी पढ़े : नंबर गेम के चक्रव्यूह में फंसी सपा,पढ़े पूरी खबर
काशी के इतिहास में पहली बार इस सावन में बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पहली बार ऐसा हुआ है कि सावन माह के 15 दिनों में 40 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने बनारस में बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाया है. बड़ी बात यह है बीते दो सोमवार के आंकड़े ने पूरे बनारस को चौंका दिया है, क्योंकि बीते सोमवार के आंकड़े ने लाख, दो लाख नहीं बल्कि बारह लाख भक्तों के आंकड़े को छू लिया. वहीं, सावन के सामान्य दिनों में लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने प्रत्येक दिन बाबा का जलाभिषेक किया है.