नंबर गेम के चक्रव्यूह में फंसी सपा,पढ़े पूरी खबर
दिल्लीः नंबर गेम के चक्रव्यूह में फंसी सपा.
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो सीटों पर 11 अगस्त को मतदान होना है. इन दोनों सीटों पर सोमवार को नामांकन के लिए अधिसूचना जारी हो गई. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के पास सीट जिताने के लिए विधायकों की प्रयाप्त संख्या नहीं है, क्योंकि विधान परिषद की एक सीट जीतने के लिए 200 वोट की जरूरत पड़ेगी. गठबंधन मे विधायकों की संख्या बल की कमी सबसे बड़ी वजह सामने आ रही है. ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल यादव की दूरी ने सपा के लिए मुश्किल खड़ा कर दिया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के पास महज 111 विधायक, अहमद हसन के निधन से खाली हुई एक सीट को भी सपा नहीं जीत पाएगी. ऐसे में समाजवादी पार्टी के पास नंबर गेम न होने के चलते, बीजेपी को दोनों सीटों पर निर्विरोध जीत मिलती नजर आती है.
यह भी पढ़ें: खालिद की याचिका पर सुनवाई अब 1 अगस्त को.
फिलहाल बीजेपी ने इसके बाद भी अभी तक अपने कैंडिडेट के नामों का ऐलान नहीं किया है. जिन दो सीटों पर चुनाव होना है उनमें एक सीट सपा के पूर्व दिग्गज नेता अहमद हसन के निधन से खाली हुई है. आपको बता दें कि अहमद हसन, जिनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था, लेकिन 20 फरवरी 2022 को निधन हो जाने के चलते उनकी सीट रिक्त हुई है. वहीं, बीजेपी नेता ठाकुर जयवीर सिंह जिनका कार्यकाल 5 मई 2024 तक था, लेकिन विधायक बनने के बाद उन्होंने 24 मार्च 2022 को त्यागपत्र दे दिया था.