कर्नाटक में युवा नेता के मर्डर मामले में दो गिरफ्तार, हत्या का मकसद जानने में जुटी पुलिस
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक जिन्हे गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान जाकिर और शफीक के रूप है और इनका पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के साथ “संदिग्ध संबंध” भी हैं। इस मामले में कर्नाटक के एडीजीपी कानून व्यवस्था आलोक कुमार ने कहा हम उन लिंक और उनके उद्देश्यों की भी जांच कर रहे हैं जिसकी वजह से यह हत्या की गई है। पुलिस ने कहा कि दोनों को कल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और आज “सबूतों के आधार पर” गिरफ्तार किया गया। एडीजीपी ने कहा कि उनसे पूछताछ के बाद और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें – हनुमानगढ़ में भरी बवाल के बाद दो गावो में कर्फ्यू
दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवणे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हावेरी जिले के सावनूर निवासी जाकिर (29) और बेल्लारे के मोहम्मद शफीक (27) के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस ने प्रवीण नेत्तार की हत्या के संबंध में पूछताछ के लिए 15 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया था। एडीजीपी (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार ने जिले के सुल्लिया तालुका के बेल्लारे क्षेत्र का दौरा किया, जहां घटना हुई थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि सभी कोणों से मामले की जांच की जा रही है। आलोक कुमार ने कहा कि इस हत्या की जांच के लिए मैंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त और उडुपी पुलिस की मदद से छह टीमों का गठन किया गया है।