स्वतंत्र देव सिंह के बाद अब यूपी का प्रदेश अध्यक्ष कौन ?
दिल्लीः कौन होगा अब यूपी का प्रदेश अध्यक्ष?
उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र देव सिंह के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अब नए नाम को लेकर अटकलों का दौर शूरू हो गया है. स्वतंत्र देव सिंह का कार्यकाल खत्म होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी नए नाम पर विचार कर रही है और माना जा रहा है कि यूपी भाजपा को इसी महीने एक नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : इंटरस्टेट ड्रक कारटल का भंडाफोड़,3 लोग गिरफ्तार
दरअसल, स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफे के बाद जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष की तैनाती होगी. माना जा रहा है कि इस पद के लिए ओबीसी या ब्राह्मण समुदाय से ही कोई हो सकता है. सूत्रों की मानें तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की रेस में ब्राह्मण चेहरे में दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सुब्रत पाठक, डॉ महेश शर्मा, सतीश गौतम के नाम सामने आ रहे हैं. वहीं, ओबीसी के चेहरे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम चर्चा में है. इसके अलावा, बीएल वर्मा, भूपेंद्र चौधरी, अमर पाल मौर्य और अश्वनी त्यागी के नाम भी रेस में हैं.
सूत्रों की मानें तो स्वतंत्र देव सिंह का अध्यक्ष पद का कार्यकाल 16 जुलाई को खत्म हो चुका है. बुधवार को स्वतंत्र देव सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेजा. सूत्रों के अनुसार, यूपी बीजेपी को 29 जुलाई तक नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है. दरअसल, भाजपा ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी करना शुरू कर दी है.