AAP सांसद संजय सिंह इस सप्ताह के लिए राज्यसभा से निलंबित, राज्यसभा में फेंका था पेपर
नयी दिल्ली। राज्यसभा की कार्यवाही में बाधा डालने और व्यवधान उत्पन्न करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य संजय सिंह को बुधवार को शुक्रवार तक के लिए उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया। एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही उपसभापति हरिवंश ने कहा कि मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान आसन के नजदीक आकर नारेबाजी और हंगामा कर रहे थे और इसी बीच उन्होंने कागज के टुकड़े कर उसे आसन की ओर फेंक दिया।
उन्होंने इसे सदन की अवेहलना करार देते हुए संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी मुरलीधरन से उनके निलंबन का प्रस्ताव पेश करने को कहा। मुरलीधरन द्वारा पेश प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किए जाने के बाद हरिवंश ने कहा कि संजय सिंह को इस सप्ताह की शेष बची अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित किया जाता है। उन्होंने संजय सिंह को सदन से बाहर जाने को कहा लेकिन वह सदन में ही मौजूद रहे। लिहाजा, हरिवंश ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के स्थगित कर दी। पंद्रह मिनट बाद जब सदन की कार्यवाही फिर से आरंभ हुई तब भी संजय सिंह सदन के अंदर मौजूद थे।
हरिवंश ने उनसे बार-बार सदन से बाहर जाने को कहा लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। ज्ञात हो कि राज्यसभा में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सात और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के छह सदस्यों सहित कुल 19 विपक्षी सदस्यों को शुक्रवार तक के लिए निलंबित कर दिया था।